बच्चे को चांटा मारने वाली शिक्षिका की गिरफ्तारी कभी-भी
रायगढ़ के एक निजी स्कूल की शिक्षिका ने नर्सरी में पढ़ रहे 4 साल के बच्चे को चांटा मारा। बच्चे के गाल पर पंजे के निशान मिले हैं।
रायगढ़। रायगढ़ के एक निजी स्कूल की शिक्षिका ने नर्सरी में पढ़ रहे 4 साल के बच्चे को चांटा मारा। बच्चे के गाल पर पंजे के निशान मिले हैं। इस मामले की शिकायत बाल संरक्षण आयोग में की गई है। आयोग ने स्कूल की प्राचार्या से जवाब मांगा है। प्राचार्या ने बच्चे के गाल पर हाथ रख कर क्लास में सोने से निशान पडऩे की सफाई दी है। आयोग ने मेडिकल टेस्ट कराया, जिसमें थप्पड़ जडऩे से निशान पडऩे की बात सामने आई है।आयोग ने शिक्षिका पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर रायगढ़ पुलिस को अपराध पंजीबद्ध करने की अनुशंसा की गई है। पुलिस अब शिक्षिका की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है।