आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग की टीम ने जब्त की 290 लीटर अवैध महुआ शराब
कलेक्टर जिला जांजगीर-चाम्पा तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार जिला एस पी विजय अग्रवाल व सहायक आयुक्त आबकारी दिनकर वासनिक द्वारा गठित विशेष संयुक्त दल द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों पर की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही।
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर जिला जांजगीर-चाम्पा तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार जिला एस पी विजय अग्रवाल व सहायक आयुक्त आबकारी दिनकर वासनिक द्वारा गठित विशेष संयुक्त दल द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों पर की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही।
आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। अवैध शराब बिक्री करने वालों पर रोकथाम लगाने एवं कार्यवाही हेतु 26 नवंबर 22 को विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें आबकारी विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छापामार कार्यवाही की गई। जिसके तहत थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम कोटमीसोनार सबरिया डेरा से दो अलग-अलग स्थानो से 25 लीटर महुआ शराब व 3200 किग्रा महुआ लाहन तथा 45 लीटर महुआ शराब व 2000 किग्रा महुआ लाहन क्रमश: बरामद कर छ.ग. आबकारी अधिनियम की 34-2, 34-1 च के तहत प्रकरण कायम किया गया।
थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम हडहा में आरोपी रामकुमार यादव के कब्जे से परिवहन करते व दुकान मे धारण किये हुए कुल 165 लीटर महुआ शराब, व देवरी सबरिया डेरा से आरोपी चंदराम गोंड से 55 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। विशेष अभियान में आबकारी उपनिरीक्षक गौरव दुबे, महेश राठौर, दिलीप प्रजापति, घनश्याम प्रधान व अनु.अधि.पुलिस निकोलस खलखो, नि. लखेश केंवट, जी एस राजपूत, उनि नागेश तिवारी, व गठित दल के सभी कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।