भारत का पहला प्राइवेट रॉकेट विक्रम-एस हुआ लॉन्च, जानें इसकी खासियत
भारत का पहला प्राइवेट रॉकेट विक्रम एस आज अंतरिक्ष में लॉन्च हो गया है
हैदराबाद। भारत का पहला प्राइवेट रॉकेट विक्रम एस आज अंतरिक्ष में लॉन्च हो गया है। इस रॉकेट को हैदराबाद की एक प्राइवेट स्टार्टअप कंपनी स्काईरूट ने बनाया है। श्रीहरिकोटा में इसरो के लॉन्चिंग केंद्र सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया। इसे भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। स्काईरूट एयरोस्पेस के इस पहले मिशन को ‘प्रारंभ’ नाम दिया गया है, जिसमें तीन उपभोक्ता पेलोड हैं।
इंडियन नेशनल स्पेस प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन सेंटर (IN-SPACe) के अध्यक्ष पवन कुमार गोयन ने इस अवसर पर बताया कि मुझे मिशन प्रारंभ – स्काईरूट एयरोस्पेस की शुरुआत के सफल समापन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। यह भारत के निजी क्षेत्र के लिए सुखद शुरुआत है, जो अंतरिक्ष के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं और एक ऐतिहासिक क्षण हैं. इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
विक्रम एस रॉकेट क्या है?
विक्रम-एस सिंगल सॉलिड स्टेज रॉकेट है जो कि सब-ऑर्बिटल है। यह स्काईरुट के विक्रम सिरीज़ के रॉकेट्स का हिस्सा है। स्काईरूट एयरोस्पेस ने रॉकेट का नाम विक्रम रखा है। इस रॉकेट का नाम इसरो के संस्थापक डॉ. विक्रम साराभाई की याद में दिया गया है। विक्रम श्रृंखला में 3 प्रकार के रॉकेट लॉन्च किए जाने हैं। इस रॉकेट को छोटे सैटेलाइट्स ले जाने के लिए विकसित किया गया है।