December 24, 2024

कांग्रेस-भाजपा प्रत्याशियों ने किया नामांकन, CM के साथ सावित्री, पिकअप से पहुंचे नेताम

0

छत्तीसगढ़ में कांकेर के भानुप्रतापपुर उपचुनाव का दंगल शुरू हो गया है।

bhanupratappur-by-election_1668685386

छत्तीसगढ़ में कांकेर के भानुप्रतापपुर उपचुनाव का दंगल शुरू हो गया है। भाजपा और कांग्रेस दोनों के उम्मीदवार गुरुवार को नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे। इस दौरान जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी थार गाड़ी में सवार थीं। वहीं भाजपा उम्मीदवार ब्रह्मानंद नेताम खुली पिकअप से वरिष्ठ नेताओं के संग खड़े होकर निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और अपना-अपना नामांकन किया। 

मालवाहक में प्रत्याशी, पीछे कारों में नेताओं का काफिला
सबसे पहले भाजपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक ब्रह्मानंद नेताम अपने निर्वाचन के लिए गए। उन्हें फूलों से सजे मालवाहक वाहन में ले जाया गया। उनके साथ कांकेर सांसद मोहन मंडावी, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी सवार थे। उनके पीछे-पीछे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नंदकुमार साय, रामसेवक पैकरा सहित अन्य नेताओं का काफिला था।

भाजपा ने किया जीत का दावा
सभी नेता एक साथ नामांकन के लिए निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर में दाखिल हुए। अंदर नामांकन की प्रक्रिया पूरी की। थोड़ी देर बाद सभी बाहर निकले और विक्ट्री का साइन बनाया। भाजपा नेताओं ने जीत का दावा किया। कहा कि कांग्रेस सरकार से आदिवासी तंग आ चुके हैं। आदिवासी आरक्षण पर भी झूठे बयान दिए जा रहे हैं। ऐसे में जनता आदिवासी समाज के नेता ब्रह्मानंद को प्रचंड बहुमत से जिताएगी। 

रमन सिंह बोले-जनता झूठ में नहीं फंसेगी
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, यह प्रदेश में परिवर्तन की बयार है।  आगामी उपचुनाव में ब्रह्मानंद नेताम कांग्रेस के कुशासन पर भाजपा के विजय ध्वजवाहक होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि, कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री  चुनाव जीतने के लिए सिर्फ झूठे वादे और खोखली घोषणाएं करते हैं। इस बार भानुप्रतापपुर की जनता उनके झूठ में नहीं फंसेगी और चाल सालों का हिसाब करेगी।

रायपुर से कांग्रेस नेता पहुंचे नामांकन कराने
दूसरी ओर कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मंडावी के नामांकन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए। तय समय से थोड़ी देर से पहुंचे मुख्यमंत्री फूलों से सजी खुली थार गाड़ी में आगे सवार थे। पीछे उम्मीदवार सावित्री मंडावी थीं। उनके नामांकन में कांग्रेस अध्यक्ष मोहर मरकाम, विधायक विकास उपाध्याय सहित तमाम नेता रायपुर से पहुंचे हुए थे। निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर में खुद मुख्यमंत्री बघेल ने सावित्री मंडावी का नामांकन भरवाया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed