आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी ने किया चक्काजाम
आदिवासी आरक्षण के मामले में बीजेपी का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है।
रायपुर। आदिवासी आरक्षण के मामले में बीजेपी का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। बुधवार को भी रायपुर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने चक्काजाम किया है। जिसके चलते 2 घंटे तक रायपुर-धमतरी रोड में जाम की स्थिति रही। इस दौरान बीजेपी नेता जमकर नारेबाजी करते रहे।
बुधवार दोपहर को बड़ी संख्या में बीजेपी के सीनियर नेता नंद कुमार साय समेत तमाम नेता रायपुर धमतरी रोड में लालपुर ओवरब्रिज के पास जमा हुए थे। सभी के हाथ में तख्तियां थी। सभी ने कोर्ट के आरक्षण कम करने के फैसले को लेकर सरकार पर ही हमला बोला है। प्रदर्शन के चलते इस रोड में जाम लग गया। कई लोग 2 घंटे तक दोपहर में परेशान होते रहे। कई बसें अलग रूट से रायपुर गईं।
प्रदर्शन के दौरान भाजपा के सीनियर नेता नंद कुमार साय ने कहा आदिवासियों को मिलने वाले आरक्षण में कटौती कांग्रेस सरकार की वजह से हुई है। सरकार ने ठीक से पक्ष ही नहीं रखा है। जिसके कारण ये फैसला हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर ये अपनी गलती नहीं सुधारते तो जनजाति समाज आने वाले समय में प्रदेश के कई जगहों पर चक्काजाम करेगा
वहीं भाजपा ST मोर्चा रायपुर के जिलाध्यक्ष बजरंग ध्रुव ने कहा कांग्रेस आदिवासियों के खिलाफ है। आदिवासी राष्ट्रपति और राज्यपाल के दत्तक पुत्र हैं। यहां के मूल निवासी हैं। उनका अपमान भाजपा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी।