राज्योत्सव की तिथि में वृद्धि, अब 6 नवंबर तक होगा आयोजन, आदेश जारी…
छत्तीसगढ़ में हार साल 1 नवंबर को राज्योत्सव मेला की शुरुआत होती है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में हार साल 1 नवंबर को राज्योत्सव मेला की शुरुआत होती है। हर साल की तरह इस बार राजधानी रायपुर में राज्योत्सव एवं आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन बड़े धूम-धाम से किया गया है। इस बार राज्योत्सव को लेकर जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। प्रदेशवासियों के उत्साह को देखते हुए राज्य सरकार ने राज्योत्सव के कार्यक्रम में वृद्धि कर दी है। अब राज्योत्सव 6 नवंबर तक मनाया जायेगा। इस सम्बन्ध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से आदेश भी जारी किया गया है।