राष्ट्रीय आदिवासी डांस फेस्टिवल में शामिल होने रायपुर पहुंचे विदेशी कलाकार, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने किया स्वागत
राजधानी में एक नवम्बर से आयोजित हो रहे राष्ट्रीय आदिवासी डांस फेस्टिवल में शामिल होने के लिए कलाकारों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।
रायपुर। राजधानी में एक नवम्बर से आयोजित हो रहे राष्ट्रीय आदिवासी डांस फेस्टिवल में शामिल होने के लिए कलाकारों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। आज रूस और न्यूजीलैंड के कलाकार रायपुर पहुंचे हैं। रायपुर एयरपोर्ट पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने उनका स्वागत किया। वही विदेश से आये कलाकारों ने छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया का नारा लगाया।