December 23, 2024

कल कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक लेंगे पीएल पुनिया, बस्तर दौरे के फीडबैक पर बोले …

0

3 दिनों में जिले के 6 विधानसभा सीटों के कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया वापस रायपुर लौट आए हैं.

Picsart_22-10-30_17-47-47-706

रायपुर। 3 दिनों में जिले के 6 विधानसभा सीटों के कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया वापस रायपुर लौट आए हैं. दौरे को लेकर पुनिया ने कहा कि 3 दिन का बस्तर दौरा था. दंतेवाड़ा भी गए, कार्यकर्ताओं से चर्चा की, वरिष्ठ नेताओं से भी फीडबैक लिया, सार्वजनिक रूप से मीटिंग में सुझाव तो आए ही, लोग चाहते थे कि अलग से भी बात करें, इसलिए अलग से भी हमने बात की है.

पुनिया ने बताया कि बहुत विस्तार से सब लोगों से वार्ता हुई है. वहां अच्छा माहौल है. कार्यकर्ताओं में उत्साह है. विशेष रूप से जो सरकार की उपलब्धियां है. उसे जन-जन तक पहुंचाने में लोग प्रसन्न है. अच्छा फीडबैक मिला है. कार्यकर्ताओं ने कोई बात कही है किसी के बारे में उस पर भी संज्ञान लिया है. जब भी दौरा होता है, विधायक हैं, सांसद हैं, उनके बारे में लोग अवश्य चर्चा करते हैं. हम उसका संज्ञान लेते हैं. अभी एंटी इनकंबेंसी के बारे में चर्चा करें या किसको टिकट दिया जाए कि ना दिया जाए अभी बहुत समय है. हो सकता है कि 5 महीने के बाद इसके ऊपर ज्यादा चिंतन किया जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed