उठाईगिरी मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के तीन महिलाओं सहित 4 आरोपी नागपुर से गिरफ्तार
शहर में पिछले दिनों एक ज्वेलर्स शॉप में ध्यान भटका कर उठाईगिरी करने वाला महिलाओ का अंतर्रराज्यीय गिरोह के तीनो महिलाओं सहित 4 आरोपी नागपुर (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है।
अम्बिकापुर। शहर में पिछले दिनों एक ज्वेलर्स शॉप में ध्यान भटका कर उठाईगिरी करने वाला महिलाओ का अंतर्रराज्यीय गिरोह के तीनो महिलाओं सहित 4 आरोपी नागपुर (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि सोनी ज्वेलर्स गांधीनगर में ठगी कर सोने के जेवरात उठाईगिरी करने के मामले में घटना में प्रयुक्त वाहन भी बरामद किया है।
इस मामले में गठित विशेष टीम द्वारा सतत प्रयास से आरोपियों को नागपुर महाराष्ट्र से पकड़ कर की गई कार्यवाही हो सकी है। 19 अक्टूबर 2022 को 3 अज्ञात महिलाओ द्वारा सोनी ज्वेलर्स गांधीनगर मे सराफा व्यापारी का ध्यान भटकाकर सोने के आभूषण लॉकेट, कान का टप्स और मंगलसूत्र उठाईगिरी कर ले गए थे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध सदर पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के निर्देशन में ठगी कर चोरी करने के मामले के आरोपियों का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे।