नक्सलियों के टारगेट में 7 नामचीन लोग, पोस्टर जारी कर जान से मारने किया ऐलान
छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में नक्सलियों ने दीपावली पर्व पर धमाका करते हुए एक पोस्टर को चस्पा किया है
छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में नक्सलियों ने दीपावली पर्व पर धमाका करते हुए एक पोस्टर को चस्पा किया है जोकि क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
दरअसल, नक्सलियों ने आदिवासी समाज के नामचीन लोगों को मानपुर पुलिस डिवीजन के भीतर मौत के घाट उतारना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में दीपावली के दिन सुबह सुबह ही नक्सली फरमान से ग्रामीणों में दहशत पैदा कर दिया। पर्चा चस्पा किया है। उसमें क्रमशः चतुर शाह मंडावी तुमड़ीकसा, मानसिंह तुलावी गट्टेगहन, बिसरू कड़ीयाम चुगदा, धनीराम कड़ीयाम चुगदा, मनीराम कटेगा शेरपार, रामलाल जाड़े सहपाल को जनअदालत में सजा दो।
अपने ही आदिवासी जनता को फूट करने वाले पुलिस मुखबिर जनविरोधी को मार भगाओ। माकपा आरकेबी डिवीजन कमेटी। इधर नक्सल मोर्चे पर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले की पुलिस विफल साबित हो रही है। माओवादियों को लेकर जिला पुलिस बल की सूचना तंत्र मजबूत नहीं होने के कारण मानपुर में एक बार फिर भरे दीपावली में नक्सलियों को लेकर दहशत और कोहराम मचा हुआ है।