पीसीसी चीफ की अध्यक्षता में होगी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, सीएम, पीएल पुनिया सहित मंत्री रहेंगे मौजूद
छत्तीसगढ़ में विधानसभा 2023 का चुनाव जिस तरह से पास आ रहा है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा 2023 का चुनाव जिस तरह से पास आ रहा है। वैसे ही राजनीतिक हलचल बढ़ने लगी है कांग्रेस हो या फिर भाजपा अपनी साख जमाने के लिए प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में बैठक ले रही हैं और बड़े-बड़े नेता इसमें शामिल हो रहे हैं।
खबर है कि कांग्रेस पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की अध्यक्षता में 31 अक्टूबर को प्रदेश कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक होने वाली है। इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया सहित कांग्रेस के सभी नेता और मंत्री मौजूद रहेंगे।
2023 चुनाव की दृष्टि से यह बैठक बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण होने वाली है। वही जानकारी यह मिल रही है कि 28 अक्टूबर से कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया और मोहन मरकाम तीन दिवसीय संयुक्त बस्तर (जगदलपुर/दंतेवाड़ा) दौरे पर रहेंगे। इसके बाद प्रदेश कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक संपन्न होगी।