एसआई, प्लाटून कमांडर, सूबेदार भर्ती की लिखित परीक्षा स्थगित, जारी नए निर्देश
छत्तीसगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर, सूबेदार भर्ती की लिखित परीक्षा स्थगित हो गयी है। पहले ये परीक्षा 6 नवंबर को होनी थी।
रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर, सूबेदार भर्ती की लिखित परीक्षा स्थगित हो गयी है। पहले ये परीक्षा 6 नवंबर को होनी थी। इस बारे में व्यापम की तरफ से निर्देश जारी किया गया है। हालांकि पहले ये कहा जा रहा था कि पुलिस मुख्यालय की तरफ से ही भर्ती लिखित परीक्षा ली जायेगी, लेकिन अब ये परीक्षा व्यापम के जरिये परीक्षा होनी थी।
व्यापम ने परीक्षा आयोजित करने को लेकर जिलों के कलेक्टरों को तैयारी के निर्देश दे भी दिये गये थे।