December 24, 2024

पिस्टल, देशी कट्टा, एयर गन, जिंदा कारतूस सहित 4 आरोपी धरे गए

0

डीआईजी पारुल माथुर द्वारा मानिकचौरी गोलीकांड के आरोपियों की धरपकड़ हेतु जारी किया गया मोबाईल नम्बर लालखदान क्षेत्र में पिस्टल रखकर घूमने वाले अपराधियों के लिए काल बना पिस्टल लेकर घूमने वाले 4 आरोपी पुलिस टीम के हत्थे चढ़े है

bsp-police

बिलासपुर। डीआईजी पारुल माथुर द्वारा मानिकचौरी गोलीकांड के आरोपियों की धरपकड़ हेतु जारी किया गया मोबाईल नम्बर लालखदान क्षेत्र में पिस्टल रखकर घूमने वाले अपराधियों के लिए काल बना पिस्टल लेकर घूमने वाले 4 आरोपी पुलिस टीम के हत्थे चढ़े है मामले में आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों से 2 नग 7.65 एमएम पिस्टल एवं 06 जिंदा राउण्ड , 315 बोर के 2 देशी कट्टे एवं 02 जिंदा राउण्ड व 1 नग 12 बोर का देशी कट्टा एवं 2 नग एयर पिस्टल जब्त किया गया है ।

बिलासा गुड़ी में आयोजित पत्रकारवार्ता में डीआईजी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर ने बताया कि बीते दिनों थाना पचपेढी स्थित ग्राम मानिकचौरी में हुए गोलीकांड की घटना पश्चात फरार आरोपियों की सूचना देने मोबाईल नंबर जारी किया गया था। इसी तारतम्य में मुखबीर ने उन्हें जानकारी दी कि लालखदान क्षेत्र का जयसिंग चौहान पिता कुजु सिंग चौहान के पास अवैध हथियार है एवं घुम घूम कर लोगो को जान से मारने की धमकी देता फिर रहा है जो नशे की हालत में किसी भी दिन कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। तत्पश्चात खबर की सूचना तस्दीक हेतु एसीसीयू की टीम द्वारा संदेही जयसिंग चौहान को उसके घर लालखदान से पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ किया गया जो घर के अंदर कुलर में 01 नग 315 बोर का देशी पिस्टल व 01 राउंड एवं 01 नग देशी पिस्टल 12 बोर व 01 नग एयर गन पिस्टल रखा था कड़ाई से पूछताछ करने पर जयसिंह ने बताया कि उमेश श्रीवास उर्फ भोलू पिता राम खिलावन श्रीवास नि० चौहान मोहल्ला लालखदान, राहुल तिवारी पिता शैलेष तिवारी नि० वार्ड नंबर 10 लालखदान के पास भी अवैध हथियार है जो अक्सर पिस्टल लेकर घुमते फिरते है एवं मेरे से अक्सर जिंदा कारतूस की मांग करते रहते है.

इस सूचना पर तत्काल अलग अलग टीम बनाकर जयसिंग के बताये अनुसार उक्त संदेहियों को उनके मोबाईल लोकेशन व बताये गये पते के अनुसार पकड़ कर पृथक पृथक पुछताछ की गई तो उमेश श्रीवास उर्फ भोलू के पास से 01 नग 315 बोर देशी कट्टा व 01 जिंदा राउण्ड व राहुल तिवारी के पास से 01 देशी पिस्टल 7.65 एमएम की व 03 जिंदा राउण्ड व पिस्टल की 01 खाली मैगजीन मिली आरोपी राहुल तिवारी से कढ़ाई से पुछताछ करने पर उसने अंकित वर्मा उर्फ चिराई पिता रघुनंदन वर्मा उम्र 33 साल नि० विष्णु चौक तिफरा के पास भी एक पिस्टल व राउण्ड होना बताया इसके बाद अंकित को भी घेराबंदी कर पकड़ा गया व कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने घर में 01 नम 7.65 एमएम की पिस्टल व 03 नग जिंदा राउण्ड व 01 नग एयर पिस्टल रखना कबूल किया जिसे उसके निशानदेही पर घर से बरामद किया गया ।

उक्त कार्यवाही में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह, उ.नि. प्रसाद सिन्हा, उ.नि. अजय वारे उ. नि. प्रभाकर तिवारी प्र0आर बलबीर सिंग, प्र0आर देवनून पुहुप आरक्षक हेमंत सिंह, दीपक उपाध्याय, गोविन्द शर्मा, सत्या पाटले. रामलाल सोनवानी की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed