December 23, 2024

बृजमोहन ने किया कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के स्तरीय ट्रेड फेयर का उद्घाटन

0

कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज रायपुर द्वारा आशीर्वाद भवन बैरन बाजार रायपुर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय ट्रेड फेयर का उद्घाटन शनिवार को विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने किया।

20221016101941_stal-me-birju

रायपुर । कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज रायपुर द्वारा आशीर्वाद भवन बैरन बाजार रायपुर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय ट्रेड फेयर का उद्घाटन शनिवार को विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष अरूण शुक्ल एवं सचिव सुरेश मिश्रा ने बताया किया कि इस आयोजन में लगभग 80 विभिन्न किस्मों के जिसमें इलेक्ट्रानिक्स, मिल मशीनरी, बिल्डिंग मटेरियल, फर्नीचर, प्रापर्टी, टाईल्स एवं सेनेटरी चश्मा, फैंसी कपड़े ज्वेलरी, होम एप्लाइंस, सौंदर्य प्रसाधन, बीमा, कम्प्यूटर्स, पैथोलाॅजी आदि के स्टाल लगाये गये हैं। यह ट्रेड फेयर रविवार को भी दोपहर 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगा। इस अवसर पर अतिथियों के रूप में ट्रेड फेयर का अवलोकन करने अमर परवानी अध्यक्ष छ.ग. चेम्बर ऑफ़ कामर्स, गिरीश दुबे, अध्यक्ष-जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर, प्रमोद दुबे सभापति-रायपुर नगर पालिक निगम रायपुर, विजय तिवारी अध्यक्ष-छ.ग. ब्राह्मण समाज रायपुर, कमलेश शर्मा, छ.ग. ब्राह्मण समाज रायपुर, श्रीचन्द्र प्रकाश व्यास एवं श्रीमती विजय लक्ष्मी अध्यक्ष-पुष्टिकर समाज रायपुर, राजेश अग्रवाल समाजसेवी एवं जीके टीएमटी के चेयरमेन, कांग्रेस के अविनय दुबे पहुंचे।

ट्रेड फेयर में विभिन्न किस्म कि वस्तुओं से सुसज्जित इस भव्य मेले में समाज के साथ-साथ शहरवासी भी पहुंचे। ट्रेड फेयर के रूप में समाज का यह पहला प्रयास काफी उत्साहवर्धक रहा। सभी व्यापारी बंधुओं एवं विशेष रूप से महिला व्यापारी व विभिन्न खाद्य पदार्थो का निर्माण करती उद्यमियों का सहयोग ट्रेड फेयर की सफलता का कारण रहा। कल रविवार को इससे भी भव्य रूप में मेले का आयोजन किया। कार्यक्रम संयोजक गौरव शुक्ल को इस कार्यक्रम के भव्यता के लिये प्रशंसा की जाती है। इस अवसर पर समाज के पदाधिकारीगण राघवेन्द्र मिश्र, रज्जन अग्निहोत्री, प्रसून दीक्षित, गौरव शुक्ला ने कार्यक्रम का संचालन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed