छत्तीसगढ़ ओलंपिक में कबडडी खेलने के दौरान एक युवक मौत
जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के भालूमार में कबडडी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा था कि इसमें शामिल खिलाड़ी की मौत हो गई है.
रायगढ़ । जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के भालूमार में कबडडी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा था कि इसमें शामिल खिलाड़ी की मौत हो गई है. सूत्रों के मुताबिक युवक का नाम ठंडाराम मालाकार बताया जाता है. वह अपनी टीम में शामिल होकर कबडडी खेल रहा था कि अचानक उसने उंची छलांग लगाई और विरोधी पक्ष में उसे पकडकर जोरदार पटक दिया नतीजन वह बुरी तरह घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
आयोजन स्थल पर ना तो कोई डाक्टर था और ना ही फर्स्ट एड की कोई सुविधा अन्यथा यदि उसे प्राथमिक उपचार मिलता तो शायद उसकी जान बच जाती. लेकिन पत्नीघाट मार्ग से रायगढ़ ले जाने के दौरान रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है।