भाजयुमो के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष रवि भगत को अपनी कार में बैठाने को लेकर आपस में भिड़े भाजयुमो के नेता, जमकर हुई मारपीट
भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष रवि भगत पहली बार भिलाई प्रवास पर आए
भिलाई। भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष रवि भगत पहली बार भिलाई प्रवास पर आए। कुम्हारी टोल प्लाजा के पास कुम्हारी मंडल के भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाने को लेकर भाजपा नेता आपस में ही भिड़ गए। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट भी हुई। वहां उपस्थित अन्य नेताओं ने मामले को शांत कराया। इसके बाद ये मामला कुम्हारी थाना तक पहुंचा। शिकायत पर दोनों पक्षों के खिलाफ प्राथमिकी भी कर ली गई है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर में करीब सवा एक बजे भाजयुमो अध्यक्ष रवि भगत कुम्हारी टोल प्लाजा पर पहुंचे। वहां पर भिलाई भाजपा के सह कोषाध्यक्ष राकेश पांडेय, भाजयुमो कुम्हारी मंडल के महामंत्री सुमित द्विवेदी और राकेश पांडेय का बेटा गौरव पांडेय अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा था। वहीं दूसरे पक्ष से भाजपा के स्वाध्याय मंडल के जिला संयोजक व भाजयुमो कुम्हारी प्रभारी आशीष शुक्ला, आशीष परगनिहा और कौशल सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ थे।
दोनों पक्ष के लोगों ने भाजयुमो अध्यक्ष रवि भगत का स्वागत किया। इसके बाद कुम्हारी से भिलाई की ओर ले जाने के लिए अपनी -अपनी गाड़ी में बैठाने को लेकर आपस में उलझ गए। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट तक हो गई। वहां उपस्थित भाजपा के नेताओं ने बीच बचाव किया। इसके बाद भाजयुमो अध्यक्ष रवि भगत को कुम्हारी से रवाना किया गया।
रवि भगत के जाने के बाद वे लोग कुम्हारी थाना पहुंचे और शिकायत की। भाजयुमो के कुम्हारी मंडल महामंत्री सुमित द्विवेदी की शिकायत पर आशीष शुक्ला, आशीष परगनिहा और कौशल सिंह व अन्य लोगों के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत प्राथमिकी की गई। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से आशीष शुक्ला की शिकायत पर सुमित द्विवेदी, राकेश पांडेय और गौरव पांडेय व अन्य लोगों के खिलाफ उन्हीं धाराओं के तहत काउंटर केस किया गया है।
थाना प्रभारी कुम्हारी सुधांशु बघेल ने कहा, भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष रवि भगत के स्वागत के बाद उन्हें गाड़ी में बैठाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद व मारपीट की घटना हुई है। दोनों पक्षों ने थाना में शिकायत की। जिसके आधार पर प्राथमिकी की गई है।