सड़क किनारे नक्सलियों ने सड़क किनारे टांगे बैनर,अठारहवीं वर्षगांठ को जोर शोर से गांव में मनाने की अपील
नक्सलियो ने पिव्ही. नं.44 के पास भारी मात्रा में बैनर लगा कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है.
नक्सलियो ने पिव्ही. नं.44 के पास भारी मात्रा में बैनर लगा कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है. पखांजुर थाना अंतर्गत पिव्ही. नं.44 जाने वाले सड़क किनारे बैनर टांगे गए है,नक्सलियों की प्रतापुर एरिया कमेटी द्वारा जारी बैनर के माध्यम से नक्सलियों ने 21 से 27 सितंबर तक पार्टी की अठारहवीं वर्षगांठ को जोर शोर से गांव में मनाने की अपील की है,साथ ही बैनर के माध्यम से लिखा है कि नव जनवादी भारत चाहिए.
हालांकि जानकारी होने के बाद पखांजुर पुलिस ने मौक़े पर जाकर बैनर पोस्टर जप्त कर इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी है।