कलेक्टर कांफ्रेंस नवरात्रि के बाद
पिछले दिनों में स्थगित कलेक्टर कांफ्रेंस नवरात्रि बाद 8-9 अक्टूबर को प्रस्तावित किया गया है
रायपुर। पिछले दिनों में स्थगित कलेक्टर कांफ्रेंस नवरात्रि बाद 8-9 अक्टूबर को प्रस्तावित किया गया है। अबकी बार इसे सम्मेलन का नाम दिया गया है। कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ सम्मेलन में 13 निगम आयुक्त भी शामिल होंगे। दूसरे दिन 9को आईजी और एसपी का सम्मेलन होगा। पिछले माह अनंत चतुर्दशी को देखते हुए इसे स्थगित किया गया था। इसमें सरकार की चुनावी तैयारियों की छाप नजर आएगी।इसके बाद कुछ जिलों के कलेक्टर, एसपी बदले जा सकते हैं। इसके लिए पिछले माह भेजे गए 36 बिंदुओ के एजेंडे को 30 सितंबर तक अपडेटेड आंकड़ों के साथ आने कहा गया है। इस सम्मेलन में हाल में गठित पांच नये जिलों के कलेक्टर, सीईओ और एसपी भी शामिल होंगे।