सेल्फ चेक से 867 लाख के फर्जी पेमेंट के मामले में हुई कार्रवाई, जल संसाधन विभाग के प्रभारी EE सस्पेंड
सेल्फ चेक से 867 लाख रुपए के फर्जी पेमेंट के मामले में जल संसाधन विभाग ने रामानुजगंज के जल संसाधन संभाग क्रमांक-2 के सहायक अभियंता/प्रभारी कार्यपालन अभियंता (EE) संजय कुमार ग्रायकर को सस्पेंड कर दिया है।