December 23, 2024

30 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में पीएसीएल चिटफंड कंपनी का फरार संचालक गिरफ्तार

0

छह साल पूर्व जिले के 11 हजार निवेशकों से रकम दोगुना करने के नाम पर करीब 30 करोड़ रुपये की ठगी करने के मामले में फरार पीएसीएल चिटफंड कंपनी के एक संचालक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

chitfhand

सूरजपुर। छह साल पूर्व जिले के 11 हजार निवेशकों से रकम दोगुना करने के नाम पर करीब 30 करोड़ रुपये की ठगी करने के मामले में फरार पीएसीएल चिटफंड कंपनी के एक संचालक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित कवर्धा जिले में दर्ज मामले में जेल दाखिल था। उसे प्रोटेक्शन वारंट पर पुलिस यहां लेकर आई। इस मामले में तीन आरोपितों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ अशोक जुनेजा व पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय कुमार यादव के द्वारा चिटफण्ड कंपनी के विरूद्व लंबित मामलों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन में सूरजपुर पुलिस ने यह गिरफ्तारी की है। पुलिस के अनुसार वर्ष 2016 में ग्राम केतका, थाना सूरजपुर निवासी कमल सिंह केराम एवं ग्राम गंगोटी, चौकी बसदेई निवासी रनमेत बाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी सुखदेव सिंह निवासी जलियाकलान थाना चमकौर साहेब जिला रोपड़ पंजाब एवं उसके अन्य साथियों के द्वारा पैसा दोगुना करने का प्रलोभन देकर रूपया जमा कराया गया। जो मैच्यूरिटी अवधि पूर्ण होने पर भी पैसा वापस नहीं कर धोखाधड़ी की गई। दोनों ही मामलों की रिपोर्ट पर थाना सूरजपुर में धारा 420, 120 बी, 4,5,6 इनामी चिट और धन परिचालन अधिनियम 1978, छत्तीसगढ़ निक्षेपकों के हितों की संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 10 पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। पूर्व में इस कंपनी के डायरेक्टर निर्मल सिंह भंगू, त्रिलोचन सिंह व सुखदेव सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है।

विवेचना के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि पीएसीएल कंपनी का डायरेक्टर जोगेन्दर टाइगर वर्तमान में थाना कोतवाली जिला कवर्धा में पंजीबद्ध मामले में गिरफ्तार होकर जिला जेल कवर्धा में निरूद्ध है। इसके बाद थाना सूरजपुर की पुलिस ने न्यायालय से प्रोटेक्शन वारंट प्राप्त कर आरोपी को कवर्धा जेल से सूरजपुर लाया गया और पूछताछ के बाद दोनों मामलों में कंपनी के डायरेक्टर आरोपित जोगिंदर टाइगर पिता रघुवीर सिंह उम्र 66 वर्ष चंडीगढ़ पंजाब फनबिल, थाना सदर, जिला पटियाला पंजाब को गिरफ्तार कर न्यायालय सूरजपुर में पेश किया गया। पूछताछ पर आरोपित ने बताया कि वह पीएसीएल कंपनी का डायरेक्टर था और अन्य डायरेक्टर के साथ मिलकर निवेशकों के राशि को डबल करने का झांसा देकर धोखाधड़ी करते हुए सूरजपुर जिले के करीब 11 हजार निवेशकों से करीब 30 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी की है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, निरीक्षक जावेद मियांदाद, एसआई संतोष सिंह, एएसआई रोपन टोप्पो, प्रधान आरक्षक विवेकानंद सिंह, आरक्षक अनुज सिंह, सुहैल राजा व हरिशंकर सिंह सक्रिय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed