राजधानी में दो नकली बाबा गिरफ्तार, मध्य प्रदेश से आकर ढूंढ रहे थे शिकार
राजधानी रायपुर में नकली बाबा बनकर ठगी के लिए शिकार ढूंढते हुए दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
रायपुर। राजधानी रायपुर में नकली बाबा बनकर ठगी के लिए शिकार ढूंढते हुए दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले हैं। दोनों के खिलाफ ग्वालियर में 5 अपराध पंजीबद्ध है। ये दोनों आरोपी पिछले 3 दिनों से राजधानी रायपुर के आश्रम में रुके हुए थे। यह पूरा मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध व्यक्ति घूम रहे हैं। जिस पर पेट्रोलिंग टीम के द्वारा खालबाड़ा, गुढ़ियारी क्षेत्र से मिंटू सिंह एवं जैकी सिंह से पूछताछ किया गया जो अपने आप को एक आश्रम से जुड़ा बताकर बाबा के रूप में घूम रहे थे। इनसे पूछताछ किया गया तो इनकी स्थिति संदिग्ध लगी और दोनों संदिग्धों का सर्च किया गया। जिसमें इनके खिलाफ ग्वालियर में 5 अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया और उन से विस्तृत पूछताछ की जा रही है और पकड़े गए दोनों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। दोनों आरोपी मिंटू सिंग 38 वर्ष एवं जैकी सिंग 30 वर्ष ग्वालियर म.प्र. के रहने वाले हैं।
पुलिस ने बताया कि 2 दिनों से आकर ये दोनों आरोपी गंज थाना क्षेत्र के धर्मशाला में आकर रुके हुए थे। लेकिन इन्होंने ना तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी थी और ना ही इन्होंने कोई अपना आईडी बताया। फिलहाल पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। और आगे की कार्रवाई की जा रही है।