December 24, 2024

भिलाई के होटल में चलता था सेक्स रैकेट, होटल का मैनेजर गिरफ्तार

0

लखनऊ की एक बहादुर लड़की के साहस के बल पर दुर्ग पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है

sex-racket-ka-khulasa

भिलाई। लखनऊ की एक बहादुर लड़की के साहस के बल पर दुर्ग पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। यह सेक्स रैकेट भिलाई शहर के एक होटल में चलाया जा रहा था। आरोपी दूसरे राज्यों की लड़कियों को नौकरी देने के बहाने भिलाई बुलाता था,और फिर इसके बाद होटल में रखकर उनसे दबाव पूर्वक देह व्यापार कराया जाता था। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। होटल संचालक व अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

दो दिन पहले 8 सितंबर की रात वैशाली नगर थाना प्रभारी विरेन्द्र श्रीवास्तव के सरकारी नंबर पर एक मैसेज आया। इस मैसजे को पढ़कर वो एक पल के हड़बड़ा गए। मैसेज में लड़की ने भिलाई में चल रहे सेक्स रैकेट के बारे में बताया। ये लड़की और कोई नहीं बल्कि सेक्स रैकेट के दलदल में फंस चुकी लड़की थी, जो यहां से निकलकर अपने घर लखनऊ जाना चाहती थी। इस मैसेज को टीआई ने तुरंत एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव को दिखाया। एसपी ने एसडीओपी पाटन देवांश राठौर को महिला अधिकारी के साथ पीड़िता से संपर्क करके कार्रवाई के निर्देश दिए।

पीड़िता के मुताबिक दुर्ग निवासी अरुण कुमार सिंह उर्फ अमन ने उसे होटल में काम दिलाने के नाम से बुलाया था। इसके बाद ग्राहकों की तलाश कर पीड़िता को जबरदस्ती देह व्यापार करने के लिए दबाव बना रहा था। पीड़िता ने ऐसा करने से इंकार किया तो वह उसे प्रताड़ित करता था। इससे परेशान होकर उसने कंट्रोल रूम से थाना वैशाली नगर का नंबर लिया और वाइस मैसेज वॉट्सऐप में भेजा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा- 4, 5 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी व होटल के मैनेजर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपी अरुण कुमार सिंह का मोबाइल जब्त किया है। उस मोबाइल में पुलिस को भारत के अलग-अलग राज्यों में रह रही महिलाओं व लड़कियों की अश्लील फोटो मिली हैं। आरोपी का वॉट्सऐप एकांउट चेक करने पर कई व्यक्तियों (ग्राहकों) के नंबर भी मिले हैं। जिन्हें महिलाओं की फोटो भेजकर रेट भी तय किया है। पुलिस जल्द ही इन महिलाओं व ग्राहकों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed