भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बदला प्रदेश प्रभारी, ओम माथुर को दी छत्तीसगढ़ की ज़िम्मेदारी
चुनाव से महज साल भर पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के संगठन ताबड़तोड़ फेरबदल किए है।
रायपुर। चुनाव से महज साल भर पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के संगठन ताबड़तोड़ फेरबदल किए है। प्रदेश अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष के बाद सबसे बड़ा और चौंकाने वाला फैसला लेते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा ने प्रदेश का प्रभारी ही बदल दिया है। जेपी नड्डा ने अब राजस्थान मूल के नेता ओम माथुर पर छत्तीसगढ़ में कमल खिलाने की जिम्मेदारी सौंपी है।
नड्डा ने छत्तीसगढ़ समेत कई अन्य राज्यों के प्रदेश प्रभारीयों की जिम्मेवारी में भी फेरबदल किया है। इसके साथ ही सह प्रभारियों के नामों में भी तब्दीलियां की गई हैं। देखें पूरी सूची