पुलिस ट्रेनिंग अकादमी में 12 डीएसपी मिले स्वाईन फ्लू से संक्रमित, मचा हड़कंप
चंद्रखुरी स्थित राज्य पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में स्वाईन फ्लू फैल गया है।
रायपुर। चंद्रखुरी स्थित राज्य पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में स्वाईन फ्लू फैल गया है। यहां प्रशिक्षण ले रहे 12 डीएसपी को स्वाईन फ्लू हो गया है तो वही 4 अन्य बुखार व सर्दी खांसी से पीड़ित है।
जानकारी के अनुसार फिलहाल यहां 24 डीएसपी ट्रेनिंग ले रहे हैं। सर्दी खांसी व बुखार के लक्षणों को देखते हुए जब सभी का टेस्ट करवाया गया तो उनमें से 12 प्रशिक्षु डीएसपी में स्वाईन फ्लू की पुष्टि हुई है। तो वही 4 अन्य बुखार से पीड़ित हैं। स्थित को देखते हुए प्रशिक्षण क्लासेस एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दी गई है। सभी को आइसोलेशन में रहने को कहा गया है।