December 23, 2024

माना में युवक की सरेआम हत्या, डॉन रवि साहू के 3 गुर्गे पकड़ाए

0

राजधानी में बीती रात माना थाना इलाके में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई।

hatya-ke-aropi-1

रायपुर। राजधानी में बीती रात माना थाना इलाके में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मौके से सभी मर्डर के आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने डॉन रवि साहू के 3 गुर्गों को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या के एंगल को ही बदल दिया है।

आपको बता दें कि मृतक की हत्या करने वाला और कोई नहीं बल्कि शहर का नामी डॉन रवि साहू के गुर्गे ही है। जिन्होंने उसके नए आरएस होटल व ढाबा में हुए छेड़छाड़ मामले में मृतक को कुछ लोगों ने गोली मारकर और चाकू से वार करके बेरहमी से हत्या कर दी।

सूत्रों ने आगे बताया है कि डॉन रवि साहू ने अपने गुर्गों को तीन कार में भरकर युवक की हत्या करने के लिए माना इलाके में भेजा था। मृतक को रवि के गुर्गों ने आरएस होटल व ढाबा के परिसर में उसे दो घुटनों में गोली और पेट पर नाभि के नीचे चाकू से पेट पर कई बार बेहरमी से वार किया गया। युवक के घायल होने के बाद उसे कार में भरकर अभनपुर मार्ग के खुले मैदान में फेंक दिया गया। जहां पुलिस को सुबह युवक की लाश बरामद हुई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर ने बताया कि पुलिस ने एक आरोपी को अभी गिरफ्तार किया गया है।

संजय बंजारे को मारने गए थे डॉन रवि के गुर्गे, मगर…

ग्रामीणों और मृतक के दोस्तों ने बतया कि ये पूरा मामला अवैध शराब बिक्री का है आरएस होटल व ढाबा में एक शराब की बोतल 760 की थी जिसके बाद उसे ब्लैक में बेचने के लिए 1400 और फिर 1600 कर दिया। गांव के युवक संजय बंजारे और उसके दोस्तों ने कहा कि 1400 ले लो 1600 हम नहीं दे सकते इस मामले से ही विवाद की शुरुआत हुई और इस पूरे वाक्या में मृतक विजेंदर मारकंडे भी शामिल था। जहां आरएस ढाबा में मारपीट हुई। जिसके बाद डॉन रवि साहू ने 3 कार भरकर ढाबा में अपने गुर्गों को भेजा। संजय बंजारे का घर शटर वाला था और रवि के गुर्गों ने वहा जमकर उत्पात मचाया।

संजय के मकान पर गुर्गों ने हमला नहीं कर पाए और मृतक का घर बाजू में था जिसकी वजह से रवि साहू के गुर्गों ने उसे घर से उठाकर ले गए। ऐसा ग्रामीणों और मृतक के दोस्तों का कहना है। गौरतलब है कि रवि डॉन और उसके गुर्गों का रवि डॉन ने अपनी होटल में आए हुए ग्राहक को अपने आदमियों से मरवा दिया।

ये पूरा मामला आर एस होटल रवि डॉन की एक होटल मानव बस्ती के पास में मनोरोग अस्पताल के सामने में है। जहां आज सुबह 8:30 बजे विजेंदर मार्कंड़य उर्फ लल्ला को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। रवि डॉन कालीबाड़ी क्षेत्र में जुआ सट्टा और खुलेआम गांजे का व्यापार करता है और लगभग पूरे रायपुर शहर में उसका हर गली-मोहल्ले में सट्टा जुएं और गांजे का अवैध कारोबार का धंधा वर्षों से चल रहा था।

रवि धान के गुर्गे शहर में अब हत्या करने में भी पीछे नहीं हट रहे इस तरीके की आशंका जनता ने पहले ही दी थी। क्राइम ब्रांच और रायपुर पुलिस ने रवि के सभी ठिकानों में कालीबाड़ी, नेहरू नगर में दबिश दी है और रवि के जीजा अनिल दुबे को और रवि के सभी गुर्गों की तलाश पुलिस जोर-शोर से कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed