December 23, 2024

कांग्रेस की हल्ला बोल रैली, राहुल बोले- पांच साल बैठाकर पूछताछ कर लो, ईडी से नहीं डरता

0

कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता महंगाई को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रदर्शन कर रहे हैं।

hallbol

कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता महंगाई को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस के रैली भी आयोजित कर रही है जिसे राहुल गांधी संबोधित करेंगे। इस दौरान अशोक गहलोत, मल्लिकार्जुन खड़गे, सचिन पायलट, कमलनाथ, आराधना मिश्रा, कुमारी शैलजा और भूपेश बघेल जैसे कई बड़े नेता मौजूद हैं। उधर, भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर से आमने-सामने होने जा रहे हैं। दोनों टीमों के बीच यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होना है। गुलाम नबी आजाद के करीबी नेता लगातार कांग्रेस छोड़ रहे हैं। सेंट्रल विस्टा परियोजना का एक प्रमुख हिस्सा सेंट्रल विस्टा एवेन्यू अब पूरी तरह तैयार हो गया है।

संसद में विपक्ष की आवाज दबाई जाती है

राहुल ने कहा कि हमारे लिए सरकार ने रास्ते बंद कर दिए हैं। संसद का रास्ता बंद कर दिया। संसद में विपक्ष का माइक बंद कर दिया जाता है, हमें बोलने नहीं दिया जाता। चुनाव आयोग, न्यायपालिका पर दबाव बना हुआ है। इसीलिए जनता के बीच में जाकर, जनता को देश की सच्चाई बतानी है।

देश का नुकसान हो रहा, सिर्फ कांग्रेस ही देश को बचा सकती है’

राहुल गांधी ने कृषि कानूनों के लिए कहा कि ये तीनों कानून उद्योगपतियों के लिए लाए गए थे। किसानों की ताकत ने इन कानूनों को वापस लेने पर मजबूर कर दिया। हिंदुस्तान में आम नागरिक मुश्किल में हैं, देश का नुकसान हो रहा है। 70 साल में कांग्रेस ने ऐसी महंगाई कभी नहीं दिखाई। सिर्फ कांग्रेस ही देश को बचा सकती है।

ईडी से नहीं डरता, 55 घंटे नहीं 5 दिन या 5 साल बैठाकर पूछताछ करा लो’

राहुल गांधी ने कहा कि देश में लोगों और नेताओं को एजेंसियों से डराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे ईडी ने 55 घंटे बैठाकर पूछताछ की है लेकिन कुछ नहीं निकला। उन्होंने कहा कि 55 घंटे नहीं पांच दिन पांच साल बैठाकर पूछताछ कर लो, मैं नहीं डरने वाला हूं।

राहुल गांधी का ‘दो उद्योगपतियों’ पर निशाना, कहा पूरे देश पर कंट्रोल इन्हीं का है

रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार का पूरा फायदा सिर्फ दो उद्योपति उठा रहे हैं। मीडिया देश के लोगों को डराती है। तेल, एयरपोर्ट, मोबाइल का पूरा सेक्टर इन्हीं दोनों उद्योगपतियों को दिया जा रहा है। सरकार पर भी इन्हीं का कंट्रोल है।

भूपेश बघेल बोले- हम दें तो रेवड़ी, ये लोग दें तो रबड़ी

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी लगातार किसानों, गरीबों और मजदूरों और गरीबों की बात करते हैं। सत्ता में बैठे हुए लोग महंगाई नहीं हटा रहे हैं। सत्ताधारी नेता राहुल गांधी को रोकने की लड़ाई लड़ते हैं। गरीबों को मुफ्त राशन अगर हम लोग देते हैं तो रेवड़ी होती है। लेकिन बड़े-बड़े बिजनेसमैन का लोन माफ करते हैं उसे रबड़ी देते हैं।

केंद्र सरकार पर जमकर बरसे अशोक गहलोत, बोले- फासिस्ट सरकार

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि यह सरकार संवैधानिक मूल्यों को खत्म करने में लगी है। अशोक गहलोत ने कहा कि देश में संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं। नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार करते थे काला धन लेकर आऊंगा, महंगाई खत्म करूंगा, 2 करोड़ रोजगार दूंगा लेकिन अब क्या ही कहा जाए। अशोक गहलोत ने कहा कि ये लोग धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। ईडी, सीबीआई और आईटी का दुरुपयोग कर रहे हैं। देश में इन लोगों ने आतंक मचा रखा है। लेकिन अंतिम जीत सत्य की होगी।

मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- गूंगे, बहरों और अंधो की सरकार है

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे बोले ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसी भी बात पर चर्चा करने को तैयार नहीं है। किसी भी बात का जवाब देने को तैयार नहीं है। यह गूंगे, बहरों और अंधो की सरकार है।

उन्होंने कविता भी सुनाते हुए कहा, ‘तनख्वाह का कुछ रुपया राशन में गया, कुछ खर्च हुआ दवाई पर, थोड़ा बहुत लेनदेन पर, बाकी बच्चों की पढ़ाई पर, मोहताज हो गया आदमी पाई-पाई के लिए, समझ में नहीं आता क्या बोलूं महंगाई पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed