छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री टेकाम ने बताई शराब पीने की टिप्स, सड़कों को लेकर दिया बेतुका बयान
छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। उनका यह बयान सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। एक कार्यक्रम में मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने शराब और खराब सड़कों पर बयान दिया है। जिसमें वह शराब की उपयोगिता का जिक्र करते दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने सड़कों को लेकर बेतुका बयान देते हुए खराब व जर्जर सड़कों से सड़क दुर्घटनाओं में गिरावट आने की बात भी कही है।
दरअसल, बलरामपुर में 31 अगस्त को शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम नशा मुक्ति कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोगों को शराब पीने की टिप्स देते नजर आए। उन्होंने कहा कि शराब पीने में आत्म-संयम होना चाहिए। शिक्षा मंत्री ने मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन की एक कविता का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने लिखा है कि ‘बैर बढ़ाते मस्जिद मन्दिर मेल कराती मधुशाला’ लेकिन सब में नियंत्रण होना चाहिए। शराब में मात्रा के अनुसार पानी मिलाकर पीने से वह एक निदान का काम करती है। कुछ लोग इसके हानि के बारे में बताते हैं तो कुछ इसके फायदे भी बताते हैं। दारू में ‘डी’ के महत्व को समझना चाहिए। दारू में अगर पानी मिलाएंगे तो उसका डिल्यूशन कितना हो, ड्यूरेशन कितना हो इसका अपना महत्व है।”
वहीं मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सड़क निर्माण कार्य को लेकर भी एक विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि प्रयास है कि खराब सड़कें जल्द बन जाए लेकिन एक कारण है कि जहां खराब सड़कें होती हैं वहां सड़क दुर्घटना कम होती है, वहां लोगों की मृत्यु कम होती है। जहां अच्छी सड़कें बन जाती हैं वहां हादसे भी ज़्यादा होते हैं।
मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का यह विवादित बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनके इस बयान के बाद मंत्री टेकाम विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं।