December 23, 2024

हल्ला बोल आंदोलन, रायपुर में काले गुब्बारे लेकर सड़क पर उतरे बीजेपी नेता-कार्यकर्ता

0

भारतीय जनता पार्टी का बुधवार दोपहर से होने वाला प्रदर्शन शुरू हो गया है।

1930077-untitled-57-copy

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी का बुधवार दोपहर से होने वाला प्रदर्शन शुरू हो गया है। इसके लिए रायपुर में अलग-अलग जिलों और इलाकों से कार्यकर्ता जुटने लगे हैं। नगर निगम मुख्यालय के सामने बनाए गए मंच पर कमान विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने संभाली और वह कार्यकर्ताओं के साथ जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान रायपुर के नेता काले गुब्बारे हाथ लेकर सड़क पर चलते नजर आए। नेताओं ने नारा लगाया रोजगार तो देना होगा, देना होगा। कुछ देर बाद वहां सभा होगी और फिर मुख्यमंत्री निवास की ओर कार्यकर्ता कूच करेंगे। वही एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने मीडिया से चर्चा में कहा कि छत्तीसगढ़ में हर विभाग में माफिया राज है। महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं। युवाओं को बेरोजगारी का संकट सता रहा है और इस वजह से भारतीय जनता युवा मोर्चा युवाओं के अधिकारों की आवाज बुलंद करने आज सड़कों पर उतरेगा। इसके बाद सांसद तेजस्वी सूर्या माना स्थित कुशाभाऊ ठाकरे पहुंचे और नेताजी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर जय हिंद का नारा लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed