कोल वॉशरी और कोल डिपो में छापा, 50 अफसरों की जंबो टीम जुटी
कोयले की दलाली को लेकर (CG NEWS) आ रही शिकायतों के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है।
रायपुर। कोयले की दलाली को लेकर (CG NEWS) आ रही शिकायतों के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। प्रदेश सरकार ने सूबे के तमाम कोल वॉशरी और कोल डिपो में छापेमारी की है।इस छापेमारी में कुल 50 अफसरों (CG NEWS) का दल पड़ताल कर रहा है। जांच पड़ताल करने वाले इन अफसरों की टीम में चार अलग-अलग विभागों से अधिकारियों को लिया गया है, जो हर पैमाने पर जांच करेंगे। जानकारी के मुताबिक इस कार्यवाही में खनिज, राजस्व, पर्यावरण और जीएसटी विभाग की ज्वाइंट टीम लगी है। खनिज विभाग ने कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा एवं रायगढ़ जिलों में स्थित सभी कोल वाशरी एवं कोल डिपो की जांच के लिए 10 टीमें गठित की।खनिज विभाग द्वारा गठित राज्य स्तरीय टीम एवं पर्यावरण विभाग, जीएसटी, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गतौरा एवं हिंडाडीह स्थित हिन्द एनर्जी, हिन्द मल्टी, क्लीन कोल वाशरि एवं गतौरी स्थित सत्या पावर कोल वाशरी, फील वाशरी में जांच पड़ताल की जा रही है।