कोरोना से ठीक होने के पश्चात अंबिकापुर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना को लेकर दिए अहम संदेश
नगर विधायक व छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव तीसरी बार करोना पॉजिटिव होने व ठीक होने के पश्चात आज सड़क मार्ग से अम्बिकापुर पहुंचे।
अम्बिकापुर। नगर विधायक व छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव तीसरी बार करोना पॉजिटिव होने व ठीक होने के पश्चात आज सड़क मार्ग से अम्बिकापुर पहुंचे। जहां अपने निवास तपस्या में आम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मुलाकात किये। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि कोरोना आज भी हमारे बीच में है और हमें इसके साथ ही जीवन जीना है। उन्होंने कहा की करोना के मरीजों की संख्या प्रदेश भर में लगातार बढ़ रही है लेकिन इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है, नियमों का पालन करते हुए दवाई लेने व मास्क का उपयोग करना अत्यंत आवश्यक है ताकि करोना किसी दूसरे व्यक्तियों में ना फैले। उन्होंने कहा कि पिछले बार की तुलना में इस बार मृत्यु दर में काफी कमी आई है।