December 24, 2024

आर्मी अफसर बनकर लोगों से करता था लाखों की धोखाधड़ी, पुलिस ने हरियाणा से किया गिरफ्तार…

0

डॉक्टर सिंह ने उसे शाम 04.00 बजे क्लिनिक आने कहा

aaropi-768x480

रायपुर पुलिस ने लाखों की ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी तालिम हुसैन ने आर्मी अधिकारी बनकर देश भर में लाखों रूपए की ठगी किया है। पुलिस ने इसका पर्दाफाश किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया डॉ. अदिती सिंह ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया था। डॉक्टर ने बताया कि वह रायपुर के मौलश्री विहार, तेलीबांधा में रहती है। 11 जून को उसके मोबाईल फोन पर मोबाईल नंबर 9609488363 से फोन आया तथा मोबाईल नंबर के धारक ने स्वयं को सीआईएसएफ से परमील कुमार होना बताकर चर्म रोग संबंधी चेक-अप करवाने हेतु प्रार्थिया को क्लीनिक में किस समय मिलेंगी पूछा।

ठग ने कहा- पहले पैसा कटता फिर वापस होता है

डॉक्टर सिंह ने उसे शाम 04.00 बजे क्लिनिक आने कहा। इसी दौरान परमील कुमार ने प्रार्थिया को कहा कि मेरे सुपिरियर का फोन यदि आपके पास आयेगा तो बात कर लीजियेगा। जिसके बाद उसके मोबाईल फोन पर परमील कुमार के सुपीरियर मोबाईल नंबर 9718768744 के धारक संतोष ठाकुर नामक व्यक्ति ने फोन कर अपने 15 जवान का स्कीन चेकअप कराने की बात कही। चेक-अप का फीस ऑनलाइन ट्रांसफर करने की बात कही। जिसके बाद प्रार्थिया को सुपीरियर संतोष ठाकुर के द्वारा जैसा-जैसा गूगल पे एवं पेटीएम में इंस्ट्रक्शन दिया जा रहा था प्रार्थिया वैसे ही करते गई। इस दौरान ट्रांजेक्शन नहीं हुआ तब संतोष ठाकुर द्वारा प्रार्थिया को मोबाईल फोन में फोन-पे डाउनलोड करने कहा। इसके बाद उसके खाते से कुल 2,94,470 रूपये आहरण होने का मैसेज प्राप्त हुआ। जिस पर प्रार्थिया द्वारा सुपीरियर संतोष ठाकुर से खाते से पैसे कटने की बात कही गई तब उसके द्वारा आर्मी में इस प्रकार पेमेंट होता है तथा पहले पैसा कटता है फिर वापस आ जाता है और कटे पैसे को वापस करने कहकर पुनः पेटीएम एप तथा नेट बैंकिंग खोलने को कहा।

डॉक्टर से कुल 2 लाख 94 हजार 470 रुपए की ठगी

आरोपी ने प्रार्थिया को नेट बैंकिंग के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने कहा तब प्रार्थिया ने अभी मेरे पास कार्ड नहीं है बाद में कर दूंगी कहा। लेकिन बाद में भी प्रार्थिया के खाते से कटे पैसे वापस नहीं हुये। इस प्रकार प्रार्थिया से मोबाईल नंबर 9609488363, 9718768744 के धारक द्वारा 2,94,470/- रूपये निकाल कर ठगी किया गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 404/22 धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया

आरोपी को हरियाणा से किया गया गिरफ्तारएसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने इस शिकायत के बाद ASP तारकेश्वर पटेल के नेतृत्व में टीआई सोनल ग्वाला को जाँच कर गिरफ्तारी के आदेश दिए। इसके बाद ए.सी.सी.यू. एवं थाना तेलीबांधा की संयुक्त टीम बनाई गई। पुलिस ने उक्त नम्बरों व खाते में रकम ट्रांसफर की गई, उसकी डिटेल को खंगाला। पुलिस को नंबर का लोकेशन मिलने पर एक विशेष टीम बनाकार हरियाणा के नूह पहुँची। आरोपी ने फर्जी नम्बर लेकर रखा था और फर्जी पते से बैंक अकाउंट खुलवाया था।

इसका इस्तेमाल वह सिर्फ ठगी के लिए करता था। पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण कर आरोपी तालिम हुसैन उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम सिंगलेहेड़ी थाना पुन्हाना जिला नूह हरियाणा को हिरासत में लिया। आरोपी ने पूछताछ में ठगी करना स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह महिला चिकित्सक के अलावा आर्मी अधिकारी बनकर अलग अलग तरीकों से देश भर में कई लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है। आरोपी से पुलिस ने ठगी मे प्रयुक्त आधार कार्ड,पेन कार्ड, सिम कार्ड को जब्त कर लिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed