December 24, 2024

आज छत्तीसगढ़ बंद: राजधानी समेत प्रदेश भर में अलर्ट, रायपुर में 400 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

0

राजधानी रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में आज राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में बंद बुलाया गया है।

polic-600x405

रायपुर। राजधानी रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में आज राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में बंद बुलाया गया है। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा रायपुर बंद के आह्वान पर बंद का आह्वान किये जाने के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है। प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी जिलों के एसपी को अपने-अपने इलाकों में कानून व्यवस्था पर फोकस करने कहा गया है।

बंद को मद्देनजर रखते हुए रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारी की बैठक लेकर हुए उनके क्षेत्रों में बंद को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की गई एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। राजधानी में बंद के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी थानों के बलों के अलावा 400 अतिरिक्त बल,प्रत्येक थाने को अतिरिक्त पेट्रोलिंग, संवेदनशील जगहों पर फिक्स पॉइंट, क्यूआरटी एवं रिजर्व बल की व्यवस्था की गई है

राजधानी रायपुर में 400 से भी ज्यादा पुलिस अधिकारी और कर्मचारी चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं। हर थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने शुक्रवार देर शाम तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक बैठक भी ली।

रायपुर में किसी भी तरह से शांति व्यवस्था न बिगड़े इसे लेकर संवेदनशील इलाकों में खास तैनाती की गई है। कुछ पॉइंट तय किए गए हैं। पुलिस ने क्विक रिस्पॉन्स टीम बनाई है। रिजर्व फोर्स की व्यवस्था रखी गई है। ताकि हालात बिगड़ने पर स्थिति से निपटा जा सके। एडिशनल एसपी और डीएसपी रैंक के अफसर लगातार निगरानी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *