December 23, 2024

एक्सिस बैंक में हुए फर्जीवाड़ा मामले एक और आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

0

डूण्डा स्थित एक्सिस बैंक में हुए फर्जीवाड़ा मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है

1737888-untitled-72-copy

रायपुर। डूण्डा स्थित एक्सिस बैंक में हुए फर्जीवाड़ा मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी बी आनंद कलस्टर हेड एक्सिस बैंक रायपुर ने थाना मुजगहन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि छ.ग. राज्य कृषि मण्डी बोर्ड के बैंक खाता क्रमांक 900010025774139 जिसमें सतीश वर्मा एवं चन्द्रभान सिंह ने अपने सहयोगी अन्य लोगों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से चेक बुक जारी कराकर, चेक बुक के माध्यम से फर्जी तरीके से रकम स्थानांतरित कराया एवं उन्हीं चेक बुक के माध्यम से अन्य बैंक खातों में फर्जी तरीके से रकम स्थानांतरित कराया। इस प्रकार आरोपियों द्वारा बैंक को गलत तरीके से नुकसान पहुंचाने और बेईमानी के ईरादे से स्वयं के लाभ के लिए अवैधानिक तरीके से छल कर कूटरचना कर बैंक से करीबन 16,40,12,655/- रूपये का धोखाधड़ी किये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 105/22 धारा 420, 467, 468, 471, 34, 120बी, 409, 419 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आरोपियों की पतासाजी करते हुए प्रकरण में 05 आरोपियों को रायपुर/दुर्ग, 02 आरोपियों को हैदराबाद तथा 01 आरोपी को बैंगलोर से इस प्रकार प्रकरण में अब तक कुल 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी के श्रीनिवास राव पिता सुब्रमण्यम राव उम्र 21 साल निवासी वैश्वनी नक्षत्र डोर नंबर 1002 रेलवे स्टेशन के पास डूंगरपुर रोड थाना यशवंतपुर बैंगलोर (कनार्टक) को गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया है। आरोपी के श्रीनिवास के बैंक खाता में कुल 04 करोड़ 48 लाख रूपये स्थानांतरित किया गया था, जिस संबंध में उसका पुलिस रिमाण्ड लेकर रकम के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है।

इसी प्रकार पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा हैदराबाद से सत्यनारायण वर्मा उर्फ सतीश वर्मा पिता व्यंकट राजू उम्र 33 साल निवासी फ्लैट नंबर जी/2 एस आर एवेन्यू निजाम पेट रोड हैदराबाद थाना जे एन टी यू जिला मेडक तेलंगाना तथा सांई प्रवीण रेड्डी पिता करूणाकर रेड्डी उम्र 28 साल निवासी उपर वल्ली फ्लैट नंबर 503 परमारेड्डी डायमण्ड एवेन्यू थाना राजेन्द्र नगर जिला राजेन्द्र नगर तेलंगाना को हैदराबाद से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर रायपुर लाया गया है तथा आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर उनसे भी विस्तृत पूछताछ की जाएगी।

प्रकरण में अब तक नगदी रकम 2 करोड़ 34 लाख रूपये जप्त करने के साथ ही अलग – अलग बैंक खातों में जमा 1 करोड़ 18 लाख रूपये को होल्ड कराया गया है, इस प्रकार कुल 03 करोड़ 52 लाख रूपये जप्त एवं होल्ड़ कराया गया है। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी हेतु पृथक – पृथक टीमें बनाकर मुम्बई, गुजरात एवं अन्य कई राज्यों में रवाना किया गया है। आरोपियों द्वारा बैंक को जो आर्थिक क्षति पहुंचाई गई है उस दिशा में रकम बरामद करने एवं प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

https://jantaserishta.com/local/chhattisgarh/raipur-breaking-another-accused-arrested-in-axis-bank-fraud-case-investigation-continues-1336893
https://jantaserishta.com/local/chhattisgarh/raipur-breaking-another-accused-arrested-in-axis-bank-fraud-case-investigation-continues-1336893

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed