अग्निपथ योजना के विरोध में मंत्री शिवकुमार डहरिया ने किया प्रदर्शन
अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस आज पूरे प्रदेश में सत्याग्रह आंदोलन चला रही है.
रायपुर। अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस आज पूरे प्रदेश में सत्याग्रह आंदोलन चला रही है. विधायक अपने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे है. आरंग में श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया मोर्चा संभाले हुए हैं.
विरोध प्रदर्शन के साथ इस दौरान निकाली गई रैली में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. आरंग में विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने अग्निपथ योजना को देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया. उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या इस तरह की योजना सफल हो पाएगी? सेना में इस प्रकार के प्रयोग देश की सुरक्षा के लिए घातक सिद्ध होगा. इसके कारण देश के युवा आंदोलन कर रहे हैं.