बिना अनुमति के तेज आवाज में बजाया जा रहा था DJ, पुलिस ने धुमाल साउंड गाड़ी को किया जब्त
बिना अनुमति के डीजे साउंड बजाने वालों पर रायपुर पुलिस ने देर रात कार्रवाई की है।
बिना अनुमति के डीजे साउंड बजाने वालों पर रायपुर पुलिस ने देर रात कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने डीजे गाड़ी जब्ती कर कार्रवाई की है।रायपुर SSP प्रशांत अग्रवाल ने ध्वनि प्रदूषण व मानक स्तर से अधिक शोरगुल करने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्र डी.जे. वाहनों,धुमाल आदि पर कार्रवाई करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों व मजिस्ट्रेट को दिए गए थे।
जिसके परिपालन में थाना खम्हारडीह क्षेत्र शक्तिनगर में बिना अनुमति के एवं तेज आवाज में डी.जे. बजाते पाए जाने वाले वाहन क्रमांक CG-07 BK-7352 तथा डी.जे. एवं अन्य वाद्य यंत्र को जब्त कर कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।