सीएम योगी के हेलीकॉप्टर से टकराया पक्षी, करवाई गई इमरजेंसी लैंडिंग, बड़ा हादसा टला
इस वक़्त की बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से आ रही है।
लखनऊ। इस वक़्त की बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से आ रही है। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर से पक्षी टकरा गया। जिसके बाद हेलीकॉप्टर की वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। फिलहाल सीएम योगी सुरक्षित हैं।जानकारी के अनुसार, सीएम अब सड़क मार्ग से सुलतानपुर जाएंगे। योगी पीएम मोदी के वाराणसी दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए वाराणसी में थे। पुलिस लाइन से उनके हेलिकॉप्टर ने सुलतानपुर के लिए उड़ान भरी थी लेकिन पक्षी से टकराने के बाद पुलिस लाइन में ही उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करा दी गई। हेलिकॉप्टर की तकनीकी जांच की जा रही है।
इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ को सर्किट हाउस ले जाया गया है। सीएम योगी को सर्किट हाउस से बाबतपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ले जाने के लिए अधिकारी विचार कर रहे हैं।