स्वास्थ्य मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव, तीसरी बार संक्रमण का शिकार
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
रायपुर. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. उन्होंने ट्वीट करके अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने संपर्क में आए लोगों से अपील की है कि वो सभी अपनी कोविड जांच जरूर कराएं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि दिल्ली प्रवास से लौटकर मैने अपनी कोविड की जांच करवाई, जिसमें मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी मेरा स्वास्थ्य ठीक है एवं चिकित्सकों के परामर्श अनुसार मैं होम आइसोलेशन का पालन कर रहा हूं।बता दें, कांग्रेस नेता और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव तीसरी बार कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इससे पहले जनवरी महीने में सिंहदेव कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. वो छत्तीसगढ़ की अंबिकापुर विधानसभा सीट से विधायक हैं.