राहुल साहू को 10 दिन बाद अस्पताल से मिला डिस्चार्ज, खुश दिखे परिजन
जांजगीर जिले में बोरवेल से रेस्क्यू किये गए राहुल साहू को आपोलो अस्पताल से दस दिन बाद डिस्चार्ज मिल गया है।
बिलासपुर। जांजगीर जिले में बोरवेल से रेस्क्यू किये गए राहुल साहू को आपोलो अस्पताल से दस दिन बाद डिस्चार्ज मिल गया है। राहुल को अपोलो अस्पताल से उसके गांव पिहरीद ले जाने बिलासपुर और जांजगीर पुलिस व प्रशासन की टीम तैनात रही। राहुल के पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौटने से उसके परिजन भी खुश हैं।
गौरतलब है कि 10 साल का राहुल 60 फिट बोरवेल में गिर गया था। जिसे 105 घंटे तक चले एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, भारतीय सेना और प्रशासन के संयुक्त अभियान में सकुलश निकाला गया था, 15 जून को बोरवेल से बाहर निकाले जाने के बाद से उसे उपचार के लिए बिलासपुर स्थित अपोलो अस्पताल में दाखिल किया गया था। दस दिनों के दौरान राहुल का परिक्षण कर खून में आए वायरस को दूर करने के साथ उसके खान-पान को नियमित किया गया।