December 23, 2024

माओवादियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर इनामी हांदावाड़ा मिलिशिया कमांडर समेत 2 ने किया सरेंडर

0

जिले में माओवादियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर दो माओवादियों ने लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर CRPF 195 BN के अफसरों के सामने सरेंडर किया है

naxal-600x405

दंतेवाड़ा। जिले में माओवादियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर दो माओवादियों ने लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर CRPF 195 BN के अफसरों के सामने सरेंडर किया है। इनमें से एक हांदावाड़ा मिलिशिया कमांडर पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित है।मिलिशिया कमांडर रमेश कुमार और जनताना सरकार सदस्य बैसु मंडावी पिछले कई सालों से माओवाद संगठन से जुड़कर काम कर रहे थे। ये दोनों नक्सलियों के कई बड़े कैडर्स के साथ भी काम कर चुके हैं। इन्होंने CRPF के अधिकारियों को बताया कि संगठन में प्रताड़ित होते थे। जंगल-जंगल और गांव-गांव घुमने नहीं होता। यही वजह थी कि संगठन को छोड़ने का निर्णय लिया। फिर CRPF 195 BN के कमांडेंट वी प्रताप सिंह के सामने आकर हथियार डाल दिए। सरेंडर नक्सलियों ने कहा कि, नक्सली विकास विरोधी हैं। उनकी विचारधारा ठीक नहीं। इसलिए सरेंडर कर रहे हैं, अब विकास में साथ देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed