छत्तीसगढ़ के IAS अमित कटारिया की बढ़ाई गई केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की अवधि
छत्तीसगढ़ के आईएएस अमित कटारिया की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की अवधि में दो साल का एक्सटेंशन किया गया है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के आईएएस अमित कटारिया की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की अवधि में दो साल का एक्सटेंशन किया गया है। यानी कटारिया अब दो साल और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहेंगे, उसके बाद छत्तीसगढ़ लौटेंगे। 2004 बैच के आईएएस कटारिया 2017 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। इससे पहले वे केंद्र में लैंड रिसोर्स डिपार्टमेंट में थे। अब वे ग्रामीण विकास विभाग में जॉइंट सेक्रेटरी के रूप में काम करेंगे। बता दें कि कैबिनेट की अपॉइंटमेंट्स कमेटी से अप्रूवल के बाद केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की अवधि बढ़ाई गई है।