जिला अस्पताल के 79 डॉक्टरों को नोटिस जारी, मरीजों को इंताजर करते देख ज्वाइंट डायरेक्टर ने जताई नाराजगी
जिला अस्पताल के 79 डॉक्टरों को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है।
बिलासपुर। जिला अस्पताल के 79 डॉक्टरों को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। प्रभारी ज्वाइंट डायरेक्टर के निरीक्षण के दौरान ये सभी डॉक्टर अस्पताल से नदारद मिले। जिसके बाद सभी को नोटिस जारी किया गया है।जिला अस्पताल में सीनियर, जूनियर मिलाकर 79 डॉक्टर पदस्थ हैं। यहां OPD शुरू होने का समय सुबह 9 बजे है। जब बुधवार को अस्पताल का निरीक्षण करने प्रभारी ज्वाइंट डायरेक्टर व CMHO डॉ. प्रमोद महाजन पहुंचे तो यहां मरीजों की भीड़ मिली। लेकिन अंदर जाने पर पता चला कि अभी तक एक भी डॉक्टर नहीं पहुंचा है। सुबह से वेटिंग हॉल में 100 से अधिक मरीज डॉक्टरों का इंतजार कर रहे थे। वहीं, 9.30 बजे तक डॉक्टर गायब थे।
जिसके बाद डॉ. प्रमोद महाजन ने हाजिरी रजिस्टर की जांच की, जिसमें किसी भी डॉक्टर का हस्ताक्षर नहीं था। OPD में डॉक्टर कक्ष भी खाली थे। लिहाजा, उन्होंने खुद हाजिरी रजिस्टर में सभी डॉक्टर को अनुपस्थित किया। साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है और वेतन में एक दिन की कटौती करने की चेतावनी दी है।