भिलाई स्टील प्लांट में फिर हादसा… करोड़ों का नुकसान, जानिए क्या हुआ
भिलाई इस्पात संयंत्र में हुई दुर्घटना से बार एंड रॉड मिल में भीषण आग लग गई है.
भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र में हुई दुर्घटना से बार एंड रॉड मिल में भीषण आग लग गई है.आग भड़कने से कार्य कर रहे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई है. कोई जनहानि की सूचना नही है. अग्निशमन दस्ते ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. बीजीबी लाइन टू के सेलर में शॉर्ट सर्किट होने की जानकारी मिली है.आग लगने से हाइड्रोलिक लुब्रिकेशन लाइन का पाइप जल गया. कई इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट भी जल गए, आग की वजह से सरिया उत्पादन ठप्प हो गया है. संयंत्र प्रबंधन को करोड़ों का नुकसान हुआ है.