अन्तर्राजीय ठग गिरोह का भंडाफोड़, दो ठगों को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार, लाखों रूपए,लैपटॉप सहित 15 मोबाइल जब्त
अन्तर्राजीय ठग गिरोह का सरगुजा पुलिस ने भंडाफोड़ किया है।
अम्बिकापुर। अन्तर्राजीय ठग गिरोह का सरगुजा पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने अन्तर्राजीय ठगों के दो सदस्यों को बिहार के नालंदा से पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों ने लेंसकार्ट शोरूम की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम 13 लाख 81 हजार रुपयों की ठगी की थी। वही पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 लाख 52 हजार रुपए नगद और घटना में उपयोग किए समान को जब्त किया है।
दरअसल, 26 अप्रैल को ब्रह्मरोड निवासी प्रणय सेखर के पास अज्ञात नंबर से फोन आया और लेंसकार्ट शोरूम खुलवाने की बात कहते हुए पीड़ित युवक को अपने झांसे में ले लिया और युवक से 13 लाख 81 हजार 800 सौ रुपए की ठगी कर ली गई। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित युवक ने कोतवाली थाने पहुंच एफआईआर दर्ज कराया। इधर पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की विशेष टीम बनाकर पतासजी में जुट गई थी। वही ठगी के दो आरोपियों को बिहार के नालंदा से गिरफ्तार कर अंबिकापुर लाया गया। आरोपी ठगी के कई मामले में जेल भी जा चुके है
पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 लाख 52 हजार रुपए नगद वहीं घटना में उपयोग कम्प्यूटर सेट, लैपटॉप, 15 नग मोबाईल, एटीएम कार्ड,बैंक पासबुक, लेमिनेशन मशीन सहित वेव कैमरा समान पुलिस ने जब्त किया है. फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को ठगी के मामले में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया है।