( बड़ी खबर )मरवाही उप चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी का नाम किया जारी, डॉ. कृष्णकांत ध्रुव प्रत्याशी पर लगी मुहर
रायपुर – कांग्रेस ने मरवाही विधानसभा सीट के उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने डॉ.के के ध्रव को मरवाही उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि प्रदेश कांग्रेस की ओर से एआईसीसी को एआईसीसी को अजीत श्याम, डॉ केके धुव्र, गुलाब राज और प्रमोद परस्ते के नाम का पैनल भेजा गया था, जिसके बाद आलाकमान ने डॉ केके धुव्र के नाम पर मुहर लगाई है।
दरअसल मरवाही सीट के लिए भाजपा ने पहले ही अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने डॉ गंभीर सिंह को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है। बात जेसीसीजे की करें तो अमित जोगी यहां से उम्मीदवारी का दावा कर रहे हैं, लेकिन जाति प्रमाण पत्र के मामले को लेकर पेंच फंसा हुआ है।