दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, ED दफ्तर तक आज भी मार्च की तैयारी, कहा – विपक्षी नेताओं पर केस दर्ज कर परेशान किया जा रहा…
नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने मंगलवार को भी राहुल गांधी को पूछताछ के लिये बुलाया है।
नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने मंगलवार को भी राहुल गांधी को पूछताछ के लिये बुलाया है। जिसके विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन आज भी जारी रहेगा। जिसके लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस के राष्ट्रीय मुख्यालय पहुंच चुके हैं। यहां से कांग्रेस के सभी नेता ED के दफ्तर की ओर मार्च करने की तैयारी में हैं। सोमवार को ऐसे ही प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को डिटेन किया था।बताया जा रहा है, प्रदर्शन की संभावना को देखते हुए पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय की ओर जाने वाले अकबर रोड को बंद कर रखा है। कांग्रेस मुख्यालय में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ उनके सलाहकार राजेश तिवारी और रायपुर विधायक विकास उपाध्याय भी मौजूद हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, देश के भाजपा शासित एक भी राज्य में समर्थक दलों या उनके नेताओं पर केस दर्ज नहीं हुए हैं। भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष के आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, जब भी किसी नेता पर छापा पड़ता है तो कहा जाता है कि बहुत बड़ा मामला है पर वह जैसे ही भाजपा में शामिल होता है, मामला रफा-दफा कर दिया जाता है। बघेल ने कहा, केरल से लेकर कश्मीर तक विपक्षी नेताओं पर केस दर्ज कर परेशान किया जा रहा है। लोकतंत्र में इस तरह आवाज को दबाया नहीं जा सकता।