महिला के साथ अय्याशी करने वाले तीनों पटवारी निलंबित, SDM ने ज़ारी किए आदेश
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियों में तीन पटवारी एक महिला के साथ रंगरेलियां मनाते दिखाई दे रहे थे। जिसे लेकर जमकर बवाल भी मचा था।
जांजगीर चांपा। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियों में तीन पटवारी एक महिला के साथ रंगरेलियां मनाते दिखाई दे रहे थे। जिसे लेकर जमकर बवाल भी मचा था।
इस मामलें में अब तीनों पटवारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामलें में कार्यवाही करते हुए एसडीएम ने आदेश ज़ारी किए है। कलेक्टर के निर्देश पर SDM ने पटवारी बालमुकुंद राठौर, संतोष दास मानिकपुरी और बुद्धेश देवांगन को निलंबित किया है।
वायरल वीडियों में एक महिला के साथ मौज करते दौरान तीनों पटवारी नज़र आ रहे थे। इसी दौरान इनमे से किसी एक की पत्नी पहुंच गई और जमकर हंगामा बरपा।
पत्नी ने पहुंचते ही अपने पति समेत तीनों की जमकर धुलाई कर दी। इस दौरान पटवारी की पत्नी अकेले ही नहीं बल्कि ग्रामीणों को भी साथ लेकर पहुंची थी। इन पटवारियों पर ग्रामीणों ने भी हाथ साफ़ किया था।