राजधानी में युवक और युवतियों के बीच जमकर चले लात घूसे, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
राजधानी का एक वायरल वीडियो हो रहा है.
रायपुर. राजधानी का एक वायरल वीडियो हो रहा है. जो कि थाना तेलीबांधा वीआईपी रोड का होने का पता चला है. जिसमें कुछ युवक, युवती आपस में झगड़ते और मारपीट करते दिख रहे हैं. इस घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है. घटना सार्वजनिक स्थान में हुई है. इसलिए पुलिस स्वत संज्ञान में लेकर इस घटना पर धारा 160 के तहत कलह करने का अपराध पंजीबद्ध कर रही है.वीडियो शनिवार देर रात व्हीआईपी रोड स्थित एक होटल के पास का बताया जा रहा है. जिसमें युवक और युवतियों के बीच जमकर लात घूसे चल रहे हैं. हालांकि अब तक किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं हुई है. इस वजह से किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है, लेकिन तेजी से वायरल हो रहे वीडियो को देखते हुए पुलिस स्वतः ही संज्ञान में ले रही है. पुलिस ने अज्ञात युवक-युवतियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. तेलीबांधा थाना पुलिस जांच में जुटी है.