सुशांत सिंह राजपूत केस: शेखर सुमन बोले- रिया अगर बेकसूर तो सीबीआई को साबित करने दें
सीबीआई पर जताया भरोसा
हाल में हमारे सहयोगी ईटाइम्स से बात करते हुए शेखर सुमन ने कहा, ‘अब जांच सीबीआई के हाथ में आ गई है और उन्हें अपनी निष्पक्ष जांच करने दीजिए। और अगर रिया बेकसूर हैं तो सीबीआई को यह साबित करने दीजिए। वे लोग पूरी लगन से काम कर रहे हैं। दुर्भाग्य से उनके हाथ में जांच लगभग 70 दिनों बाद आई है। इसलिए मुझे लगता है कि शायद कुछ सबूतों के साथ छेड़छाड़ की गई हो। इसलिए यह सीबीआई के लिए थोड़ा कठिन काम होगा।’
मुंबई पुलिस पर उठाए सवाल
शेखर ने आगे कहा, ‘चाबी बनाने वाले से लेकर बाकी के लोग बाद में धीरे-धीरे सामने आने लगे, आखिर इनसे पहले पूछताछ क्यों नहीं हुई? आखिर मुंबई पुलिस कर क्या रही थी? इसलिए सीबीआई के लिए यह आसान नहीं रहने वाला है लेकिन वे सही रास्ते पर हैं और काफी अच्छा काम कर रहे हैं। सीबीआई के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है। मुझे उम्मीद है कि वे केस को जल्द सुलझा लेंगे। लेकिन मुझे दुख इस बात का भी है कि सुशांत के लिए न्याय मांगने के चक्कर में बहुत सी ऐसी बातें हो रही हैं जो नहीं होनी चाहिए। इससे यह मामला और भटक जाता है।’
सुशांत की आत्महत्या पर जताया शक
शेखर सुमन ने सुशांत की आत्महत्या पर शक जताते हुए कहा, ‘केवल 2 चीजों पर ध्यान दिया जाना चाहिए। पहला, अगर यह सूइसाइड है तो उन्होंने किस कारण से सूइसाइड की? हालांकि मुझे तो अभी यह मर्डर लगता है। और दूसरा, अगर यह मर्डर है तो किसने किया? और इसके अलावा ड्रग ऐंगल, नेपोटिजम, मनी लॉन्ड्रिंग जैसे मुद्दों की जांच साथ में ही रखना चाहिए लेकिन जांच की दिशा केवल इन्हीं 2 चीजों पर होनी चाहिए।’