छत्तीसगढ़ कांग्रेस का दो दिवसीय नव संकल्प शिविर आज से
छत्तीसगढ़ कांग्रेस का दो दिवसीय नव संकल्प शिविर आज से कमल विहार स्थित महेश्वरी भवन में शुरू होगा.
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस का दो दिवसीय नव संकल्प शिविर आज से कमल विहार स्थित महेश्वरी भवन में शुरू होगा. शिविर से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो संदेश जारी किया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संदेश में बताया कि उदयपुर में लिए गए निर्णयों पर चर्चा होगी. उदयपुर की तरह यहां भी स्थानीय मुद्दों पर मंथन करेंगे. शिविर में मिशन- 2023 को लेकर रणनीति बनेगी. प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी सचिवद्वय डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का एवं प्रदेश पदाधिकारी, विधायक, सांसद, जिला अध्यक्ष शामिल होंगे.