रायपुर पहुंचे कांग्रेस के दोनों राज्यसभा उम्मीदवार, कल सुबह होगा नामांकन
छत्तीसगढ़ से राज्यसभा प्रत्याशी बनाए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला और पूर्व सांसद रंजीत रंजन रायपुर पहुंच गई है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ से राज्यसभा प्रत्याशी बनाए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला और पूर्व सांसद रंजीत रंजन रायपुर पहुंच गई है। प्रदेश कांग्रेस की ओर से छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अमरजीत चावला और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल सहित बहुत से कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं ने माना हवाई अड्डे पर दोनों का स्वागत किया।
पहले विधायकों की बैठक होगीपार्टी सूत्रों के मुताबिक मंगलवार सुबह कांग्रेस विधायकों की एक बैठक होनी है। इसी बैठक में राज्यसभा के दोनों प्रत्याशियों का परिचय कराया जाएगा। वहां से सभी लोग एक साथ विधानसभा जाकर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।पुनिया भी पहुंच रहे हैंबताया जा रहा है, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी रात में रायपुर पहुंच जाएंगे। पुनिया रात 7.45 की उड़ान से रायपुर आएंगे। यहां सर्किट हाउस में वे कांग्रेस के पदाधिकारियों-विधायकों के साथ बैठक करने वाले हैं। मंगलवार को